आज़मगढ़ 19 अगस्त 2016-- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (न0नि0) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ के समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ के अधिसूचना संख्या-184/रा0नि0आ0अनु0-3/न0नि0/04-16/2016 में 01 जून 2016 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के नगरीय की निर्वाचक नामावली का अनन्तिम प्रकाशन आज 18 अगस्त 2016 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, समस्त-नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के कार्यालय, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), आजमगढ़ एवं समस्त मतदान केन्द्रों पर कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली 18 अगस्त 2016 से 20 अगस्त 2016 तक निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपरोक्त स्थानों पर उपलब्ध रहेगी। 18 अगस्त 2016 से 25 अगस्त 2016 तक दावे/आपत्तियाँ प्राप्त की जायेंगी। निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने, संशोधन किये जाने एवं किसी नाम पर आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर दावे/आपत्तियां दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम के आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र दो प्रतियों में भरा जाएगा। दावे/आपत्तियों के लिए निर्धारित प्रपत्रों पर दावे/आपत्तियाँ दी जायेंगी। उल्लेखनीय है कि निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किसी नाम के आपत्ति के लिए निर्धारित प्रपत्र दो प्रतियों में भरा जाएगा। दावे/आपत्तियों के लिए निर्धारित प्रपत्रों को भरकर मतदान स्थलों पर नियुक्त बी0एल0ओ, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत कार्यालय, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय पर निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराये जाने हेतु नियुक्त कर्मचारी को दिया जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment