आज़मगढ़ 19 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 20 अगस्त से 30 अगस्त 2016 तक क्लीन आजमगढ़ को बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत शहर के प्रत्येक कार्ड की सफाई युद्ध स्तर पर रोस्टर के अनुसार करायी जायेगी। उन्होने कहा कि नरौली प्राइवेट बस अड्डा पर जो कूड़ा इकट्ठा है उसे भी इस अभियान के तहत हटाया जायेगा। उन्होने अधि0 अधि0 नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के मुख्य स्थानों पर डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें। उन्होने शहर के सभी दुकानदार भाइयों से अपील किया कि दुकान की सफाई करने के बाद कूड़ा को डस्टबिन में डालें ताकि कूड़ा इधर-उधर सड़क पर बिखरने न पावें। उन्होने अधि0 अधि0 नगर पालिका को निर्देशित किया कि जो भी दुकानदार डस्टबिन में अपने दुकान का कूडा नहीं डालता है तो उस दुकानदार के खिलाफ चालान/नोटिस जारी करें। उन्होने कहा कि जनपद को बिल्कुल साफ सुथरा बनाए रखना है। जिलाधिकारी ने नगरवासियों से अपील किया है कि इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। जब तक सभी लाग इस अभियान में सहयोग नहीं करेगें, अभियान सफल नहीं हो पायेगा। उन्होने नगरपालिका के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी दुकानदार डस्टबिन में कुड़ा नहीं डालेगें। उनके खिलाफ चालान/नोटिस देने की कार्यवाही करें तथा प्रतिदिन चालान/नोटिस देने की रिपोर्ट भी उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई के उपरान्त मच्छरों को मारने के लिए फागिंग भी करायी जायेगी। उन्होने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी तथा आम नागरिको से अपील करते हुए कहा कि जिस तरीके से चैराहो/तिराहो सड़को के चैडीकरण, सदृढीकरण तथा सौन्दर्यीकरण करने में सहयोग प्राप्त हुआ है उसी तरीके का सहयोग क्लीन आजमगढ़ को बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। अधि0 अधि0 नगर पालिका ने बताया कि क्लीन आजमगढ़ को बनाने के लिए 20 अगस्त से 30 अगस्त 2016 तक रोस्टर के हिसाब से सफाई अभियान चलाया जायेगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में एलवल क्षेत्र में 20 अगस्त 2016 को समय 03ः00 से 07ः00 से तक चलाया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment