.

प्रधानमंत्री आवास योजना - सबके लिए आवास हेतु योजना प्रारम्भ, 09 सितम्बर तक होगा आवेदन

आज़मगढ़ 19 अगस्त 2016-- परियोजना अधिकारी डूडा हरेराम सिंह यादव ने बताया कि भारत सरकार, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत-सबके लिए आवास हेतु योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजान्तर्गत लाभार्थी  को नीति में वर्णित विभन्न घटकों के अन्तर्गत आवास हेतु लाभ दिया जाना प्रस्तावित है। समस्त नगर निमग/नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत उत्तर प्रदेश में रह रहे नगर क्षेत्र के सभी आवासहीन परिवारों (झुग्गी बस्ती या गैर बस्ती में निवास करने वाले) अभ्यर्थियों से प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इस हेतु जनपद मुख्यालय के नगरीय क्षेत्र के इच्छुक हितग्राही अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर सम्बन्धित डूडा कार्यालय में तथा नगर पालिका/नगर पंचायत से इच्छुक हितग्रही अपना आवेदन पत्र नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में दिनांक 09 सितम्बर 2016 तक प्रस्तुत कर सकते हैं निर्धारित समयविधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र विचारणीय योग्य नहीं होगे।
हितग्राहियों के लिए पात्रताः-भारत में कहीं पर भी पक्का आवास नहीं होना चाहिए, आर्थिक रूप से कमजोर  वर्ग के लिए वार्षिक आय सीमा रू0 3 (लाख) तक एवं निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों के लिए वार्षिक आय सीमा रू0 3 (लाख) से 6 (लाख) तक है।, आधार कार्ड क्रमांक/वोटर कार्ड की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर जो चालू हो, भू-स्वामित्व सम्बन्धित दस्तावेज की छाया प्रति।
तथा अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित के लिए सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी/नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों तथा परियोजना अधिकारी, डूडा से सम्पर्क कर सकते है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment