आज़मगढ़ 19 अगस्त 2016-- जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश कुमार नायक ने बताया कि वर्ष 2016-17 हेतु जनपद आजमगढ़ में विकलांगजनों से विवाह करने पर शादी विवाह प्रोत्साहन पूरस्कार योजना में 51 विकलांगजनों तथा दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना में 15 विकलांगजनों एवं कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना (ट्राईसाइकिल, वैशाखी,छडी आदि ) के लिए 700 विकलांगजनों तथा जिनके पैर कटे हुए हैं, उन्हें कृत्रिम पैर लगाने हेतु 500 विकलांगजनों के पैर पोलियो ग्रस्त है, उम्र 01 से 18 वर्ष तक है, का करेक्टिव सर्जरी कराने के लिए 500 विकलांगजनो का शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त योजना में विकलांगजनों द्वारा शत-प्रतिशत आवेदन नहीं किया गया है। जनपद के जन प्रतिनिधियों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं विकलांगजनों से उन्होंने ने अनुरोध किया है, कि उपरोक्त योजनाओं से सम्बन्धित पात्र विकलांगजन का यथाशीघ्र जिला विकलांग जन विकास अधिकारी के कार्यालय में आवेदन उपलब्ध करायें जिससे अधिक से अधिक विकलांगजनों को लाभान्वित कराया जा सके साथ ही साथ विकलांग पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड विकलांगजन विकास विभाग में देना अनिवार्य है, जिन लाभार्थी द्वारा आधार कार्ड अभी तक नहीं दिया गया है, उनकी पेंशन अभी नहीं भेजी जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment