.

भ्रष्टाचार और गुंडाराज के मामले में सपा और बसपा एक दूसरे के पूरक- विजय बहाुदर पाठक

आजमगढ़ : भाजपा के नवनिर्वार्चित प्रदेश महामंत्री विजय बहाुदर पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार बुलन्दशहर कांड के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। भ्रष्टाचार और गुंडाराज के मामले में सपा और बसपा एक दूसरे के पूरक है। सरकार बहुजन समाज पार्टी को भी संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि बसपा नेताओं के गिरफ़्तारी के मामले में बुआ और भतीजे के रिश्ते का निर्वाहन हो रहा है।
प्रदेश महामंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद आजमगढ पहुचे भाजपा नेता विजय बहादुर पाठक का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। नगर के नेहरूहाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विजय बहादुर पाठक ने कहा कि बुलन्दशहर की घटना पर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां का बयान बेहद ही शर्मनाक व निदंनीय है। मुख्यमंत्री को इसकी जांच करनी चाहिए। इससे मामला साफ हो जायेगा उन्होंने कहा कि दयाशंकर पर जिस तरह सरकार ने दबाव बनाया उस तरह का दबाव बसपा नेताओं पर नही है। सरकार बसपा नेताओं की गिरफ़्तारी में हिला हवाली कर अपने बुआ भतीजे के रिश्ते का निर्वाह कर रही है। बसपा की सरकार में सपा के गुंडो संरक्षण मिलता है और सपा की सरकार में बसपा के भ्रष्टाचार को पूरी तरह संरक्षण दिया जाता है । ये दोनो एक दूसरे के पूरक है। विजय बहादूर पाठक ने 2017 के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि इस चुनाव के बाद 2019 में प्रद्यानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जबावदेही तय होगी। संसद में समाजवादी पार्टी हमेशा कांग्रेस के साथ खड़ी दिखती है। जनता सपा बसपा और कांग्रेस के मिलीभगत समझ चुकी है। 2017 में जनता इसका जबाव देगी। संसद में समाजवादी पार्टी हमेशा कांग्रेस के साथ खड़ी दिखती है। जनता सपा बसपा और कांग्रेस के मिली भगत समझ चुकी है। 2017 में जनता इसका जबाव देगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment