आजमगढ़। सगडी विधान सभा क्षेत्र की बसपा प्रभारी व बसपा प्रत्याशी वंदना सिंह क्षेत्र के विभिन्न भागो में जाकर लोगो की समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया। वंदना सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ा है अपराधी बेलगाम हो गये हैं जिसका दंश जनता झेल रही है। मैं उनकी पीड़ा अच्छी तरह समझ सकती हूँ क्योंकि इन्हीं बेलगाम अपराधियों की वजह से मैंने अपना बहुत कुछ खोया है। बसपा की सरकार बनी तो बेलगाम अपराधियों पर नकेल लगेगी और भयमुक्त समाज होगा। वंदना सिंह ने छपरा सुल्तानपुर, इमलिया, हरई स्माइलपुर, साल्हेपुर, कंजड़ा दिलशादपुर, सोकहना, मेघई, नरैना आदि जगहों पर ग्रामीणों की समस्या सुनी। बसपा विधानसभा अध्यक्ष सगड़ी रामवृक्ष गौतम, नागेन्द्र यादव, मंटू सिंह, रमाकान्त चौहान, कैलाश यादव, रमेश कुमार, रामदरश राम, अमर सिंह, दयाराम जनार्दन राम आदि सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment