.

आजम खांन का बयान अशोभनीय - लेखपाल संघ


लाटघाट/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के लेखपालो द्वारा तहसील में काबीना मंत्री आजम खां के बयान की निंदा की गयी । लेखपालों द्वारा उनके ऊपर अपमानजनक शब्द प्रयोग करने पर रोष व्यक्त किया गया और उन्होंने मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया। संघ ने कहा की लेखपाल संवर्ग राजस्व विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है, लेखपाल शासन द्वारा संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन में अपना योगदान देता है अपने कार्यो के अतिरिक्त अन्य विभाग के कार्यो में सहयोग दिया जाता है । किन्तु सरकार द्वारा संवर्गों की समस्या को हल करने के बजाय सरकार के मंत्री द्वारा अपशब्द कहना अशोभनीय  है। 29 जुलाई को मुरादाबाद की तहसील बिलारी में नगर पालिका भवन  के शिलान्यास के कार्यक्रम में आजम खां द्वारा लेखपालों को समाज का सबसे गन्दा व्यक्ति कहना अपमानित करना व अशोभनीय  है जिसका लेखपाल संघ पुरजोर तरीके से निंदा करता है। विन्ध्याचल यादव ने इस अपमानजनक टिप्णी पर कहा कि ऐसी टिप्पणियों से शासन प्रशासन व सरकार की प्रतिष्ठा प्रभावित  होती है। वहीँ अरुण कुमार सिंह ने पूर्व में दिए वक्तव्य का उल्लेख किया कहा इससे मंत्रीगण की अमर्यादित टिप्पणी से उनकी साख व वोट भी प्रभावित होता है। लेखपाल संघ ने नगर विकास मंत्री के अभद्र बयानबाजी  पर रोक व घोर निंदा की मांग की। उन्होंने प्रदर्शन कर मंगलवार को तहसील दिवस पर अपने उदगार व्यक्त किये साथ ही उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर रामाश्रय यादव जिलामंत्री,अमित पाण्डेय, दीपक यादव, बीरबल रामजनम, निजामुद्दीन, गुलाब, पन्नालाल, धर्मदेव यादव, संतोष शर्मा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार व अध्यक्षता विंध्याचल यादव ने की ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment