.

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल : आज़ाद हिन्द फौज के सेनानी कर्नल निजामुदीन ने किया ध्वजारोहण

आजमगढ़ : स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, बगही डाँड़, बनकट में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र बोस के चालक 116 वर्षीय कर्नल निजामुद्दीन  ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर विद्यालय परिसर में झंडारोहण किया। सारा विद्यालय जय हिंद और वंदेमातरम के उद्घोष से सराबोर होता रहा। झंडारोहण के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत नाटक 'वृद्धाश्रम' ने सभी लोगों की आंखें नम कर दी। देश भक्ति के गीतों से सुसज्जित सारी प्रस्तुतियाँ दर्शकों को आकर्षित कर रही थीं।
मुख्य अतिथि कर्नल निजामुद्दीन साहब ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी जिससे भी मिलते थे, उससे 'जय हिंद, जय भारत' कहते थे। उनका मानना था कि इससे देश प्रेम की भावना हमेशा जागृत रहती है। आज़ादी के समय का जिक्र करते हुए कर्नल साहब ने कहा कि आज़ादी बहुत ही मुश्किल से हमें मिली है। अतः सभी का फर्ज बनता है कि इसे बेकार न जाने दें। बच्चों को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि ये हमारे देश की धरोहर हैं। इन्हें अच्छी शिक्षा देकर वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बहुत ही उत्तम कार्य कर रहा है। कर्नल साहब ने वेदांता स्कूल परिवार को इसके लिए बहुत बहुत बधाई दिया और आगे ऐसे ही विकासोन्मुख शिक्षा देने के लिए प्रेरित भी किया। स्कूल के प्रबंधक शिव गोविन्द सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में आने के लिए कर्नल को धन्यवाद ज्ञापित किया और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने  कहा कि आज के दिन कर्नल साहब जैसे व्यक्तित्व  के स्कूल परिसर में आने से यह धन्य हो गया है। आज के दिन देश के इस महान सेनानी का सम्मान करना इस स्कूल के लिए गौरव की बात है। प्रबंधक ने कर्नल साहब को अपने हाथ से पानी भी पिलाया और पुनः स्कूल में फिर आने के लिए रजामंदी भी ली।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस.डी.एम. सगड़ी सी. पी. सरोज ने इतने कम समय में स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास की तारीफ की और कहा कि यदि यह स्कूल ऐसे ही गतिमान रहा तो आने वाले समय में यह पूर्वांचल का सबसे अच्छा स्कूल कहलायेगा। स्कूल की प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने बच्चों के द्वारा रोमांचक प्रस्तुति देने के लिए अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने बच्चों को इतने सलीके से तैयार किया था । अंत में स्कूल के प्रबंधक शिव गिविन्द सिंह ने आए हुए सभी अतिथिगण, अभिभावकगण, शिक्षकगण, कर्मचारीगण और बच्चों को इस कार्यक्रम में सम्मिलत होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.डी.सिंह, डॉ.राहुल सिंह, अरविन्द सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, इरफ़ान, निकिता, रीमा, स्वाति, पूजा, सुनीता, खुशबू, नीलम, अभिनव,विनीत, चंचल, अनुराग, मो अली आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment