सगड़ी/आजमगढ़ : सोमवार की रात्रि में सुल्तानपुर जिले में पशु लेकर जा रहा एक ट्रक सड़क के ऊपर पीपल की डाल को बचाने के चक्कर में दाहिने तरफ सड़क की पटरी किनारे गीली मिट्टी के चलते जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लुचुई खाड गांव के पास फंस गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 100 नंबर पर पुलिस को मंगलवार की भोर में दिया। जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची। बताया जाता है कि फंसे ट्रक को क्रेन मंगा कर बाहर निकाला गया और कहा गया कि ट्रक पर लदे पशु और ड्राइवर को जीयनपुर कोतवाली ले जाया जाएगा। लोगो का आरोप है कि इसके बाद ट्रक और ड्राइवर सहित पशु कहां गायब हो गए इसकी जानकारी न तो जीयनपुर कोतवाली पुलिस को है और ना ही ग्रामीणों को। जिसके चलते पुलिस पर सवालिया निशान उठ रहे है। आखिर पशु लदा ट्रक गया तो कहां गया। अब यह एक जांच का विषय बना हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment