.

मंदिर में नाले का पानी घुसने से आक्रोशित लोगों ने सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ : नगर के ब्रम्ह्यस्थान पर स्थित प्राचीन शिव व दुर्गा मंदिर में गंदे नाले का पानी घुसने से आक्रोशित मुहल्ले वासियों ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद् के अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप।
मुहल्ले वासियों का कहना है कि ब्रह्मस्थान पर बहुत ही प्राचीन शिव व दुर्गा मंदिर है। मंदिर के दीवार से सटी नगर पालिका परिषद की नाली है और यह नाली पिछले कई वर्षों से टूटी पड़ी है, जिससे जल जमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है। मुहल्ले वासियों ने बताया कि बारिश के मौसम में मंदिर की दीवार जो 20 फीट लम्बी और 6 फीट ऊँची है टूट कर गिर गयी और सड़क भी पूरी तरह से धंस गयी है। इस कारण पूरे मुहल्ले के नाली का गंदा पानी मंदिर के अण्डर ग्राउण्ड में भर रहा है। इससे महामारी फैलने और मंदिर के और ज्यादा क्षतिग्रस्त होने का डर बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में कई बार नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष को लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद मंगलवार को पुनः मुहल्ला वासियों ने अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी की अगर जल्द ही नाली ठीक नहीं हुई तो वह लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में भारत रक्षा दल नेता उमेश सिंह गुड्डू, जगदम्बा बाबा, राधेश्याम मौर्य, विरेंद्र कुमार, पप्पू, अरविन्द कुमार जायसवाल, संतोष कुमार शर्मा, मनोज कुमार, राजू यादव, रानू सिंह, रामनयन विश्वकर्मा, सुरेश कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश मौर्य, संदीप गुप्ता, हरीदास यादव आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment