.

मण्डलायुक्त ने मंडल के सभी नगरपालिकाओं, नगर पंचायतो में तत्काल सफाई का दिया सख्त निर्देश

मुख्यमन्त्री की घोषणाओं से सम्बन्धित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें-  नीलम अहलावत 
  आज़मगढ़ 17 अगस्त -- मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने अधिशासी अधिकारियों को  निर्देशित किया है कि मण्डल के अन्तर्गत आने वाली सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में सफाई व्यवस्था को तत्काल सुदृृढ़ किया जाय। उन्होने कहा कि यदि सफाई कर्मचारियों, उपकरणों, वाहनों आदि की कमी हो तो उसे किराये पर लेकर पूरा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर सफाई प्रारम्भ करा दें। मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने मंगलवार को देर सायं अपने कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित 50 लाख तथा उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, मा0मुख्यमन्त्री जी की घोषणाओं, नगर विकास विभाग के निर्माण कार्यों आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में धनराशि उपलब्ध है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें, यदि धनराशि अवमुक्त नहीं हुई है तो तत्काल शासन को अवगत कराया जाय। इसके साथ ही उन्होने अधिकारियों से कहा कि जब भी बैठक में आयें तो अद्यतन सूचनाओं के साथ आयें। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि मुबारकपुर थाने में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा निर्मित बैरक की क्वालिटी अत्यन्त खराब है। इस पर उन्होने जाॅंच टीम गठित कर मानक एवं गुणवत्ता की जाॅंच का निर्देश दिया। 
  मण्डलायुक्त ने समीक्षा के दौरान पाया कि कई सड़कों के चौड़ीकरण , मरम्मत हेतु धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद कार्य पूरा नहीं है, इसपर उन्होने सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि जैसे ही बरसात खत्म हो तुरन्त काम युद्धस्तर शुरू करा कर उसे पूरा किया जाय। उन्होने पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति पर भी असन्तोष व्यक्त करते हुए इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा किमुख्यमन्त्री की घोषणाओं से सम्बन्धित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुबारकपुर में बस स्टेशन, अतरौलिया में 100 बेड हास्पिटल तथा इंजीनियरिंग कालेज सहित कई परियोजनाओं में धनराशि मिल जाने के बावजूद कार्य अपूर्ण पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को आगाह किया कि अब समय अवधि को नहीं बढ़ाया जायेगा, जो भी समय बचा है उसी में कार्य को हर हालत में पूरा करना होगा। उन्होने नगर पालिका क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होने तथा कूड़े को सड़को के किनारे फेंक देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारियों को तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि सफाई दिखाई देनी चाहिए, इसमें किसी प्रकार लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जनपद बलिया में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन का कार्य अधूरा पाये जाने पर कार्यदायी संस्था को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही जनपद आज़मगढ़ एवं मऊ में इसके लिए जमीन की तलाश और तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो शासन के निर्देशानुसार जमीन क्रय की कार्यवाही प्रारम्भ की जाय।
  इस अवसर पर आजमगढ़ के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी बलिया मनोज सिंघल, संयुक्त विकास आयुक्त हीरालाल , अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. निरंकार सिंह, लोक निर्माण विभाग आज़मगढ़ एवं बलिया के अधीक्षण अभियन्ता क्रमशः ज्ञान प्रकाश पाण्डेय एवं वाईके शर्मा, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्र विभाग ईएच खान, नगरीय निकायों के ईओ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबन्धक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment