.

मुबारकपुर:दो पहिया वाहन व संदिग्ध लोगों की तलाशी से अफरा तफ़री

मुबारकपुर/आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने बुधवार की शाम नगर के रोडवेज़ चौराहे पर पूरे दल बल के साथ अचानक दो पहिया वाहन व संदिग्ध लोगों की सघन तलाशी अभियान शुरू किया जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और पुलिस की तलाशी के दौरान दर्जनों गाड़ियों को रोक कर उनके कागज़ात को चेक किया गया जिससे अफरा तफ़री मची रही। वाहन चालक इधर उधर भागते नजर आये।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देश पर बुधवार की शाम अचानक मुबारकपुर थाना प्रभारी संतलाल यादव ने अपने हमराहियों के साथ रोडवेज़ चौराहे पर अचानक वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी । सठियांव व जीयनपुर मार्ग से आ रहे दर्जनों वाहनों को रोककर उनके गाड़ी के कागज़ात और वाहनों की चेकिंग की गयी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment