.

अतरौलिया दो मजदूर ट्रक की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल , लालगंज में एक घायल

बुढनपुर/आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के ब्लॉक के सामने घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे दो मजदूर एक ट्रक की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अतरौलिया ब्लॉक के सामने स्थित नवनिर्मित सौ शैयायुक्त अस्पताल में बिजली वायरिंग का कार्य चल रहा है इसमें देवरिया जिले के अलिया चक निवासी श्यामबहादुर यादव (20) तथा सुदीप कुशवाहा (18) अपने अन्य साथियों के साथ बिजली का कार्य कर रहे है। गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे दोनों घर जाने के लिए ब्लॉक के सामने रोड के किनारे बस का इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। नीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहाँ दोनों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीँ  देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर तरवाँ मार्ग में  मसीरपुर हरिजन बस्ती के समीप मारुति वैन की  ट्रक से टक्कर हो जाने से सदरे आलम 30 वर्ष पुत्र अब्दुल मजीद बुरी तरह घायल।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment