आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार में सोमवार की सुबह बताशा खरीदने गए युवकों व दुकानदार के बीच हुए विवाद का मामला बढ़ कर मारपीट तक पहुंच गया और दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर भी चले जिसके चलते बाजार में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगो द्वारा दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गयी। जिससे उसका काफी नुकसान हुआ। मिली जानकारी के अनुसार लाटघाट बाजार में कृपा शंकर मिठाई की दुकान करता है। सोमवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन युवक उसकी दुकान पर बताशा लेने के लिए पहुंचे। इसी बीच पैसे को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा सुनी होने लगी और बात इतनी आगे बढ़ी की मामला मारपीट तक पहुँच गया। देखते ही देखते युवकों द्वारा लक्ष्मी की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की जाने लगी । हंगामा देख दुकानदार पक्ष के लोग भी वहां जुट गए और दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने लगे। इस घटना में दुकानदार कृपाशंकर (40 ) उसकी पत्नी लक्ष्मी (32),पुत्र गोलू (18) और उसके पिता उमाशंकर (55) घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दो लोगों को हिरासत में ले लिया है और इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment