सगड़ी/आजमगढ़। स्वतंत्रता के पावन पर्व पर श्री हरि लौटू एचपी गैस ग्रामीण वितरक अराजी देवारा नैनिजोर रौनापार आजमगढ़ पर प्रधान मंन्त्री उज्वला योजना के अंर्तगत निशुल्क गैस कनेक्शन स्वतंन्त्रता दिवस समारोह में कुल 20 महिलाओ को निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध करा कर गैस वितरण किया गया । यह गैस वितरण पूर्व सैनिक रामसमुझ यादव के हाथो हुआ। निशुल्क गैस कनेक्शन पाकर महिलाऐ काफी खुश नजर दिखी। इस मौके पर एचपी गैस वितरक अराजी देवारा नैनिजोर के प्रोपराइटर सुनील कुमार, राकेश सिंह, अजय कुमार, सोनू कुमार, अश्वनी कुमार, यशवंत कुमार, श्यामजी सेठ, बिजय प्रताप यादव आदि लोग मौजुद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment