आजमगढ़: खण्ड शिक्षा अधिकारी ठेकमा द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठेकमा में छात्र-छात्राओं को यूनीफार्म वितरण किया गया। यूनीफार्म पाकर छात्र-छात्राएं काफी खुश दिखे। बता दे कि यूनीफार्म को विद्यालय परिसर में ही एक कम्पनी द्वारा छात्र-छात्राओं का नाप लेकर सिलवाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने गुणवत्ता युक्त यूनीफार्म वितरण के लिए दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापको की प्रशंसा की। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने ठेकमा विकास खण्ड के सभी विद्यालयों प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि इसी तरह के गुणवत्ता युक्त यूनीफार्म सिलवाकर छात्र-छात्राओं में वितरण करें।। इस दौरान विद्यालय के सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक, सहसमन्वयक, न्याय पंचायत समन्वयक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment