आजमगढ़ : 19 अगस्त को अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम-रसूलपुर, माहुल, में हत्या कर फेके गये शव के सम्बन्ध में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के नटौली गांव निवासी यदुनाथ यादव उर्फ मखन्चू (60) पुत्र मुरली का शव रसूलपुर गांव में 19 अगस्त को मिला था। जिसका खुलासा 22 अगस्त को पुलिस ने करते हुए मृतक की महिला प्रेमी और उसके नए आशिक़ को गिरफ्तार किया था। जबकि इस हत्या में शामिल दो अन्य आरोपी दीदारगंज थाना क्षेत्र के नोनहरा गांव निवासी धनश्याम यादव पुत्र स्व. रामबली यादव और बिहार प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले के बनूरज क्षेत्र के लखनसेन गांव निवासी चन्द्रेश्वर कुशवाहा पुत्र पारस भगत फरार चल रहे थे। पुलिस ने सर्विलांस के मदद से दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से एक मोटर साईकिल व एक मोबाईल मय सिम कार्ड बरामद किया। बता दे कि मृतक मखन्चू का लगभग दो वर्षो से दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई गांव निवासी एक महिला से अवैध सम्बन्ध था। इसी बीच महिला का सम्बन्ध अपने पड़ोसी श्रीचन्द्र प्रजापति पुत्र राम कैलाश प्रजापति से हो गया। मखन्चू महिला के घर बराबर आता जाता था जो श्रीचन्द्र को नागवार लगा और लगभग तीन-चार माह पूर्व इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। इस सम्बन्ध में मखन्चू ने श्रीचन्द्र पर मारपीट कर 5 हजार रूपये झपटने का भी आरोप लगाया था और पंचायत में श्रीचन्द्र के पिता को मृतक को 5 हजार देना पड़ा था। जिसको लेकर श्रीचन्द्र मृतक से दुश्मनी रखने लगा और अपने प्रेमी महिला से मिलकर उसने मखंचू की हत्या की साजिश रची थी । महिला ने मृतक को फोन करके पहले अम्बारी बुलाया। उसके बाद इन चारों ने मिलकर इसकी हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे फ़ेंक दिया। प्रेमी और महिला तो पुलिस के हाथ लग गए थे लेकिन यह दोनों फरार चल रहे थे।
Blogger Comment
Facebook Comment