आजमगढ़ : विनियमितीकरण की मांग को लेकर अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज व शिक्षकों की गिरफ्तारी पर निंदा करते हुए तत्काल रिहा करने की मांग किया है। इस संबंध में शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. शैलेश पाठक के नेतृतव में सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि रविवार को लखनऊ स्थित जीपीओ पार्क गांधी प्रतिमा पर शिक्षक संघ शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहा था। उसी समय पुलिस द्वारा डंडे के बल पर धरना स्थल को खाली कराए जाने लगा। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. केएस पाठक व डा. पुष्पलता तिवारी आदि नेताओं को जबरन गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक संघ ने मांग किया है कि यदि प्रदेश सरकार 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार शिक्षकों को रिहा नहीं करता है तथा शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्व विचार नहीं करता है तो प्रदेश सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और आगामी विधानसभा चुनाव में सपा सरकार के खिलाफ प्रचार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में डा. विनोद सिंह , डा. अवधेश गिरी, डा. सुभाष श्रीवास्तव, डा. जेपी यादव, डा. वीरेन्द्र यादव, डा. सुभाष सिंह , डा. अर्चना उपाध्याय, डा. साधना राय, डा. मधुरमा अस्थाना, डा. गोविन्द नरायण, पूनम श्रीवास्तवा, आरके मौर्या, डा. आराधना सिंह , डा. अवधेष मौर्या आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment