दीदारगंज : आजमगढ़ : सोमवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गाँव निवासी सुन्नी शर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर अपनी नाबालिग बहन के अपहरण की आशंका जताई । सन्नी ने मीडिया को बताया कि 16 अगस्त की भोर में उसकी नाबालिग बहन शौच के लिए बाहर गयी थी तभी से वह लापता है। उसका कहना है की गाँव के ही कुछ लोगों पर शक है लेकिन मुकामी पुलिस मुकदमा तक पंजीकृत नहीं कर रही है । वहीं बेटी की चिंता में बीमार माँ-बाप की हालत भी खराब होती जा रही है। पीड़ित ने एसपी से मामले में गुहार लगाई कि बहन को बरामद कर कार्रवाई की जाए।
Blogger Comment
Facebook Comment