आज़मगढ़ : 23 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को आवास विकास परिषद द्वारा करतालपुर में अधिग्रहीत की गई 46 एकड़ जमीन का मौके पर निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य आवासीय स्टेडियम बनाया जाना है । उन्होने बताया कि स्थानीय निवासी उच्च न्यायालय और उच्चत्म न्यायालय में गये थे, निर्णय भी हो चुका है। शासन द्वारा विभाग को मुआवजा देने के लिए निर्देश भी दे दिया गया है। हालांकि इस अवसर पर कुछ जमीन मालिकों ने भूमि अधिग्रहण पर मिलने वाले मुआवजे को लेकर असंतोष प्रकट किया और आत्मदाह तक की धमकी देने लगे। धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फैसला तो 1997 में उच्च न्यायालय से आया था लेकिन प्रशासन मुआवजा दर नहीं तय कर सका था। सुप्रीम कोर्ट के बाबत ग्रामीणों का कहना था की उनकी उचित सुनवाई नहीं हुयी है। जिलाधिकारी ने उन लोगों को अपने कार्यालय पर आकर वार्ता करने का न्योता दिया। इस पर जलाधिकारी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नही है। सबको न्यायालय के आदेश का सम्मान करना चाहिए। हम लोगों को कानून का अनुपालन करना है। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को समझाते हुए कहा कि सभी जनपदवासी हमारे भाई है, जो भी बन सकेगा हम करने के लिए हमेशा तैयार है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि यह एरिया बहुत ही अच्छी है। इसके विकसित हो जाने से इस एरिया का महत्व भी बढ़ जायेगा। जनपद में एक विकास की कड़ी और जुड़ जायेगी। यह एरिया विकसित एरिया हो जायेगी। यह जनपद मण्डल मुख्यालय है। इस एरिया को विकसित किया जायेगा। सड़क के दोनों तरफ जमीन है। एक तरफ 14 एकड़ तथा दुसरी तरफ 32 एकड़ जमीन है। कुल 46 एकड़ जमीन है। किसानों के मुआवजा उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के दिए गये निर्देश के क्रम में दिया जायेगा। उन्होेने कहा कि न्यायालय के आदेश के क्रम में शासन द्वारा विभाग को दिए गये निर्देशनुसार मुआवजा की धनराशि दी जायेगी। इस एरिया के विकसित होने में समय लगेगा लेकिन जनपद के विकास में यह अहम होगा। इस अवसर पर अंजनी कुमार श्रीवास्तव सहायक अभियन्ता, अभिषेक वर्मा जे0ई0 आवास विकास उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment