.

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन माडल बस स्टेशन आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया


आज़मगढ़ 23 अगस्त 2016 -- जिलाधिकारी सुहस एलवाई द्वारा आज आधुनिक तरीके से निर्माणाधीन माडल बस स्टेशन आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकरी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि पैमाइश कराकर अवैध कब्जे को हटाए। उन्होने पुलिस अधीक्षक यातायात और सहायक सम्भागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राइवेट बसे बस अड्डा के समाने खड़ी हो जाती है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जो भी प्राइवेट बसें बस अड्डा के अगल-बगल खडी होती है उन्हें तत्काल बन्द करने की कार्यवाही करें। उन्होने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि कार्यालय को चलाने के लिए सफाई करा दे, ताकि पुरानी विल्डिंग को तोड़ कर मलवा हटाया जा सके। उन्होने कहा कि मिट्टी को पाट कर समतल कराये, जिलाधिकारी ने बताया कि इस आधुनिक बस अड्डा में बसो को तरतीब से खड़ा करना, फूड कोर्ट, शाप, एटी.एम. ऐसी वोटिंग एरिया फार्मेसी, कम्प्यूटर सर्वर रूम, स्ट्रांग रूम, महिला-पुरूष शौचालय, शापिंग माल, कैंटीन  एवं किचन, मीटिंग रूम बनाया जा रहा है। यह जनपद मण्डल मुख्यालय है। इसी लिए आधुनिक और माडल बस स्टेशन बनाया जा रहा है। इस बस अड्डे में सभी सुविधाएं आम नागरिको के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होने बस स्टेशन को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए नगर पालिका के दुकानो को अन्यन्त्र बनाए जाने के लिए अधि0 अधि0 नगर पालिका का स्टीमेट बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि बस स्टेशन के सामने पर्याप्त जगह रहे। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर पी0एन0 सिंह ने बताया कि अबतक 1065.16 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई जिसका उपयोग कर लिया गया है। अभी 6 करोड बजट की धनराशि अवमुक्त होनी है। उन्होने बताया कि इस वर्ष के अन्त तक आधुनिक बस अड्डा को पूर्ण कर लिया जायेगा उन्होने बताया कि भूतल के आर.सी.सी. छत का कार्य पूर्ण, ब्रिक वर्क , व प्लास्टर का कार्य एवं फ्लोरिंग का कार्य पूर्ण, प्रथम तल के आर.सी.सी., छत का कार्य पूर्ण, ब्रिक वर्क, व प्लास्टर का कार्य एवं फ्लोरिंग का कार्य पूर्ण, द्वितीय तल के आर.सी.सी., छत का कार्य पूर्ण, ब्रिक वर्क, प्लास्टर का कार्य, पर्ण एवं फ्लोरिंग तथा ममटी व लिफ्ट मशीन का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज धर्मेन्द्र उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment