आजमगढ़ : गौकशी के लिए बंगाल भेजी जा रही 18 गायों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बरामद सभी गायों को थाने ले आयी और लिखा पढ़ी के बाद ग्रामीणों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के कठवा के पुल के पास कुछ लोग एक डीसीएम पर लदी गायों को वध के लिए बंगाल ले जा रहे थे। रात लगभग 12 बजे मुखबिर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ कठवा पुल पर पहुंचे और थोड़े इंतज़ार के बाद एक डीसीएम पर लदी 18 गायाे काे बरामद किया। साथ ही पुलिस ने दीदारगंज थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र सन्नी कुमार और सरायमीर थाना क्षेत्र के कुरियावां गांव निवासी मुन्नू राजभर पुत्र नवलधारी राजभर को गिरफ्तार कर लिया जबकि कुरियावां गांव निवासी राजभवन यादव पुत्र हरभान यादव अँधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस डीसीएम सहित सभी गायों को थाने ले आयी और सोमवार को इन गायों को ग्रामीणों के हवाले कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment