आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के सुरौली गांव स्थितं नदी किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। अज्ञात महिला का के साहब की शिनाख्त नहीं हो पायी। महिला की उम्र 45 वर्ष के आस पास बताई जा रही है। जिसने हरे रंग की सलवार सूट पहन रखी थी। इस सबंध में रौनापार थानाध्यक्ष जयचन्द्र भारती ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। वहीँ स्थानीय लोगो का कहना है कि महिला मानसिक रूप से विछिप्त थी जो बराबर बाजार में टहला करती थी जिसके घर व गांव के विषय में किसी को कुछ जानकारी नही है।
इस क्रम में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के साल्हेपुर गांव की एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कोई सुराग नही लग सका। अंत में परिजनों ने जीयनपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दिया। बताया जाता है कि उक्ता गांव निवासी पांच बच्चों की माँ सुधा 35 पत्नी पप्पू शर्मा जो घर से बिना बताये लापता हो गयी। उसका पति व परिवार के लोग किसी अनहोनी को लेकर आशंकित है। वहीँ पुलिस द्वारा परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर महिला की तलाश में जुट गयी है।
वही दीदारगंज रेलवे स्टेशन के पास सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उसके पास से कुछ बरामद नही कर पाई। जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके। दूसरी तरफ सरायमीर थाना क्षेत्र के पुना पोखरा गांव निवासी प्रतिमा (19) पुत्री राधेश्याम बीते 15 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में खाना बनाते समय झुलय गई थी। परिजन ने उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान देर रात युवती की मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment