आजमगढ़ : निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक प्रमुख अजीत कुमार यादव के नेतृत्व मे स्थानीय शिशु मन्दिर से तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा विधानसभा के तहबरपुर, सरदहा, सोफीपुर, भीरु की पुलिया, सोरढरी, सेमरी, मंन्झारी, बैरमपुर, सेखवलिया, बसहीबन्देदासपुर, हरैया, गङहन, नेवादा होते हुए बीबीपुर ग्राम मे स्वर्गीय विश्राम राय,शिवराम राय,रधुनाथ राय के चित्र पर माल्यार्पण के साथ समापन हुआ। उपस्थिय जन समूह को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अजीत कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस जनाधार खो चुकी हैं सपा और बसपा से जनता उब चुकी है। चारो तरफ अराजकता का माहौल है, गुंडागर्दी चरम पर है, कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दे सकती है। ऐसे में हमे घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों को बताने की जरूरत है। तिरंगा यात्रा मे पंकज कुमार राय, मोती राय, नितिन उपाध्याय, सहजानंद राय, विनोद राय, अशोक राय, डा०पीयुष, बलवन्त सिह, सुरेन्द्र यादव, डा० शैलेन्द्र यादव, रामचन्द्र, संजय सिह, रामनाथ, विश्वास, लालमन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment