.

अध्यापकों की उपस्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने औचक छापेमारी के दिए निर्देश

आजमगढ़: 20 अगस्त 2016: बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कैम्प कार्यालय पर देर रात्रि जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता एवं जनप्रतिनिधियों से अक्सर शिकायतें प्राप्त होती है कि प्राथमिक विद्यालयांे पर शिक्षक आते ही नहीं यदि आते भी है तो पठन पाठन का कार्य नहीं करते है। शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। प्राथमिक विद्यालयों से बच्चे दिन-प्रतिदिन दूसरे स्कूलो में नामांकन कराते है। इसमें सुधार कैसे आ सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे टीचर दूसरे स्कूलों के टीचर की तुलना में ज्यादा वेतन पाते है। हमारे टीचर प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करके आते हैं फिर भी शिक्षा की गुणवाा में सुधार नहीं आ रहा है।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी रामकुमार सिंह और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी का निर्देशित किया कि अपने उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुए विकास खण्डवार प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्यावार सूची बनाए, संख्या से जहां अध्यापक अधिक है वहां से अध्यापकांे को हटा कर जिस विद्यालय पर अध्यापकों की कमी है वहां भेजे। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों की औचक छापेमारी करें, जो भी अध्यापक समय से नहीं आते है। उनका वेतन रोकने एवं निलम्बन की कार्रवाई करना शुरू करें। इस कार्य को करने में किसी का भी दवाब बर्दास्त नहीं किया जायेअध्यापकों गा। उन्होंने कहा कि वेतन रोकने एवं निलम्बन करने में डरने की आवश्यकता नही है। निर्भीक होकर कार्रवाई करें, ताकि शिक्षा के स्तर में सुधार आयेे। उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि फोन के माध्यम से भी उपस्थिति की जानकारी लें, जो भी अध्यापक समय से विद्यालय नहीं आते हैं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हर हाल में शिक्षा के स्तर में सुधार लाना है। इस कार्य में सहयोग देने के लिए सभी जनप्रतिनिधि भी तैयार है। जनपद के बेसिक शिक्षा मंत्री भी इस जनपद के है। उन्होंने कहा कि कुछ अध्यापक समय से नही आते और कुछ बिल्कुल नहीं आते है। ऐसे अध्यापकों के ऊपर निलम्बन की और वेतन रोकने की कार्रवाई करना सुनिचित करें। अध्यापको की उपस्थिति समय से होना चाहिए तथा क्लास के अनुसार बच्चों में पठन-पाठन का कार्य भी रूचि लेकर करायें। उन्होंने कहा कि दबंग अध्यापकों के ऊपर कार्रवाई करेगे तो अपने आप सब ठीक हो जायेगे। उन्होंने कहा कि हमारी मंशा है कि समय से अध्यापक स्कूल में आये और अच्छी शिक्षा बच्चों को दें। जो जनता और जनप्रतिनिधियों में बेसिक शिक्षा के प्रति विश्वास घटा है, उसे वापस लाकर स्कूलो में बच्चों की संख्या को बढ़ाना है। इस अवसर पर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश प्रजापति, सत्यप्रकाश कुशवाहा, प्रभाकर यादव, अशोक कुमार गौतम, सुनील चैबे, अरविन्द सिह, पंकज सिंह, राम आसरे गौतम, विश्वजीत आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment