.

गणवत्तायुक्त पान उत्पादन को प्रोत्साहन योजना में शासन से मिलेगा अनुदान

आजमगढ़: 20 अगस्त 2016: जिला उद्यान अधिकारी बालकृण वर्मा ने बताया कि जनपद में संचालित गणवत्तायुक्त पान उत्पादन को प्रोत्साहन योजना वर्ष (2016-17) के अन्तर्गत पान बरेजा निर्माण (1500 वर्ग मी0) का भौ0ल0 संख्या 5 निर्धारित है। प्रति बरेजा 75680/- अनुदान जो कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुमन्य है। पान की खेती करने वाल इच्छुक लाभार्थियों से 01ः10 के अनुपात में आवेदन पत्र आंमत्रित किया जाता है। लाभार्थी का चयन लाटरी पद्धति से जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के समक्ष अक्टूबर माह पारदर्शी तरीके लाभार्थी व आवेदको की उपस्थिति में चयन किया जायेगा। पान की खेती में अभिरूचि रखने वाले कृषको को वरीयता दी जायेगी। आवेदन पत्र के साथ-साथ पहचान के रूप में आधार कार्ड, वोटर आई0डी0, खतौनी, बैंक पास बुक की फोटो प्रति जिस पर खाताधारक का पूर्ण विवरण हो तथा दो फोटोग्राफ एवं मोबाइल नं0 देना अनिवार्यय होगा।
उन्होने बताया कि नवम्बर माह में चयनित लाभार्थी द्वारा बरेजा निर्माण कराया जायेगा। दिसम्बर माह में वरेजा निर्माण का शत-प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा। फरवरी माह में पान पौध कटिंग रोपण का कार्य किया जायेगा। 15 मार्च तक बरेजा निर्माण मानक के अनुसार न पाये जाने पर राजस्व वसूली के प्रस्ताव की प्रति मुख्यालय का उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि अन्य जानकारी के लिए पान कृषक किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment