आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र बेलहथा गांव में मजदूरी कर रहे एक मजदूर की हाइटेंशन तार की चपेट में आ जाने से शनिवार की सुबह मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के बेलहथा गांव निवासी मतई राजभर (40) पुत्र बीरबल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह बेलहथा गांव में महेन्द्र सिंह के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। इस दौरान वह जैसे ही खड़ा हुआ तभी हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक के एक पुत्र राजेश और एक पुत्री ममता है जिनके सिर से पिता का सहारा छिन गया।
Blogger Comment
Facebook Comment