.

सड़क हादसों में महिला सहित 6 घायल

आजमगढ़: जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में महिला सहित कुल 6 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी अच्छेलाल (70) पुत्र स्व0 सीता साव शनिवार को अपने घर के दरवाजे के पास खड़ा था कि तभी वह बोलेरो की चपेट में आकर घायल हो गया। इसी क्रम में शहर कोतवाली क्षेत्र के करतालपुर बाईपास बंधे पर मैजिक की चपेट में आ जाने से एक दंपत्ति घायल हो गये। बताया जाता है कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के फरेंदा गांव निवासी भरत प्रसाद (30) पुत्र रामलवट अपनी पत्नी रिंका के साथ बाइक से शहर आ रहा था कि तभी दोनों मैजिक की चपेट में आकर घायल हो गये।
वही जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव निवासी विद्या देवी (40) पत्नी प्रवर चैहान अपने पुत्र के साथ बाजार से घर बाइक से आ रही थी कि तभी दूसरी बाइक की चपेट में आकर घायल हो गयी।
दूसरी तरफ मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव के पास आटो रिक्शा की चपेट में आकर देवर भाभी घायल हो गये। बताया जाता है कि मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के गंगवल गांव निवासी श्रीराम (18) पत्नी घूरहू अपनी भाभी रीना (35) पत्नी सुनील के साथ बाइक से बाजार जा रहा था कि तभी धिौना बाजार में दोनों एक आटो रिक्शा की चपेट में आकर घायल हो गये। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment