.

मऊ-बलिया मार्ग पर लगा जाम,चार घंटे तक फंसे रहे स्कूल जाने वाले बच्चें

शाहगढ़/आजमगढ़: आजमगढ़- मऊ बलिया मार्ग स्थित सरदारपुर खुजिया गांव के पास मार्ग पर निमार्णाधिन पुलिया के चलते वाहनों का आवागमन बाधित रहा। कई वाहनों, ट्रक व डीसीएम पुलिया निर्माण स्थल पर फसने से मुख्य मार्ग शुक्रवार को प्रात: 5:00 बजे से आवागमन बाधित रहा। राहगीर दूसरे रास्तों से किसी प्रकार वहां से पार हुये। जिसमें सबसे ज्यादा छात्र-छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पडा। आये दिन इस प्रकार की समस्या बनी रहती है। आजमगढ़ मऊ मार्ग चौडीकरण का कार्य चल रहा है। इसी कार्य में जगह-जगह पुलिया का भी  चौडीकरण किया जा रहा है। बता दें कि सरदारपुर खुजिया के पास मार्ग पर पुलिया निमार्णाधिन है। शुक्रवार को प्रात: पुलिया निर्माण स्थल पर ट्रक व डीसीएम फंस गये और इन्हें  निकालने के लिये काफी मशक्कत करनी पडी। वजह मिट्टी गिली होने के नाते बड़े  वाहन धस गये। जिससें घंटों जाम लगा रहा। इस दौरान लगभग  तीन घण्टा मार्ग बाधित रहा। राहगीरों व छात्रों को घोर असुविधाओं का सामना करना पडा।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment