.

बसपा विधायक गुड्डू जमाली ने निकाली सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय रैली जागरूकता हेतु रथ यात्रा

बसपा एमएलसी दिनेश चन्द्रा ने झण्डी दिखा किया रवाना
आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी की 28 अगस्त को जिला मुख्यालय के आईटीआई मैदान में प्रस्तावित सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय रैली के प्रचार प्रसार के लिए मुबारकपुर विधान सभा से पार्टी के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के नेतृत्व में शुक्रवार को रथ यात्रा निकाली गयी। जिसे बसपा एमएलसी दिनेश चन्द्रा ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाध्यक्ष चेतईराम ने बताया कि यह रथ यात्रा विधान सभा क्षेत्र में गांव-गाँव जाकर लोगों को जागरूक करेगी और 28 अगस्त की रैली में भारी संख्या में उपस्थित होकर बहन मायावती जी को मजबूत करने के लिए लोगों से अपील भी करेंगी। उन्होंने बताया कि पार्टी की सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय रैली ऐतिहासिक होगी जिसमें पार्टी सुप्रीमों पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती अपना सम्बोधन देंगी। रथ यात्रा को रवाना करते हुए जोनल कोआर्डिनेटर दिनेश चन्द्रा ने कहा कि प्रदेश की जनता बसपा सरकार बनाने के लिए उत्साहित है । 2017 के विस चुनाव में बहन मायावती ही मुख्यमंत्री बनेंगी। इस मौके पर हरिश्चन्द्र गौतम, विनोद चौहान, अनिल कुमार, अब्दुल्ला, उस्मनगनी, डब्ल्यू मौर्या, केश्व भारती , मण्टू, रामपाल, सुनील कुमार गरीब राम, रसिया, तारकेश्वर, श्यामनरायन, धीरज कुमार, मिन्टू, श्यामदेव चौहान, विनोद श्रीवास्वत आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment