आजमगढ़। काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में हरवंशपुर स्थित पालीवाल मैरेज हाल में शुक्रवार को बृहद ऋण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गाजीपुर, मऊ एवं आजमगढ़ के कुल 860 लाभारतीयों के 13 करोड़ 33 लाख रुपये के ऋण स्वीकृत किये गये। शिविर को सम्बोधित करते हुए बैंक के पूर्व निदेशक दयाशंकर ने कहा कि गरीबों को साहूकारों के चंगुल से मुक्ति दिलाने एवं उनके अर्थिक विकास में ग्रामीण बैंक की महत्वपूर्ण भागीदारी है। क्षेत्रीय प्रबन्धक बीडी शुक्ल ने कहा कि सभी वर्ग के आर्थिक उत्थान हेतु ऋण मुहैया कराना बैंक की प्राथमिकता है। श्री शुक्ल ने लोगों की बैंक की योजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी। मऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक सीपी राय ने बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए आवाहन किया कि लोग इन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाकर खुद की उन्नति के साथ क्षेत्र के विकास में सार्थक योगदान करें। अन्त में गाजीपुर के क्षेत्रीय प्रबन्धक रामानुज पाठक ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर एलपी यादव, जीके श्रीवास्तव, वीपी सिन्हा, सुबाष चन्द्र तिवारी कुन्दन, अमीर अहमद, रामेश्वर सिंह, कर्मराज, शरतचन्द्र, राजीव मिश्र सहित अनेक बैंक कर्मी तथा लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परवेज अख्तर ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment