रौनापार : आजमगढ़ : आधी रात को ट्यूबवेल पर मोटर चोरी करने गए दो चोरो में से एक को ग्रामीणों ने धार दबोचा
जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पकडे गए चोर की थोड़ी खातिरदारी कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले
कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के
फरिदपुर गांव निवासी प्रसिद्धि नारायन सिंह का ट्यूबवेल है। बीती रात दो चोर
उनके ट्यूबेल पर पहुंचे और ट्यूबेल पर लगा मोटर चोरी करने लगे। इसी बीच
रविंद्र सिंह की नींद खटखटाहट की आवाज सुनकर खुल गयी और जब वह ट्यूबेल की
तरफ बढ़े तो चोरो ने उन्हें आते हुए देख लिया। इस दौरान एक चोर तो भागने में
सफल रहा लेकिन दूसरे को उनके द्वारा पकड़ लिया गया। शोर गुल सुनकर ग्रमीण भी वहां जुट गए और लोगों ने पकडे गए चोर को बंधक बना कर रखा सुबह उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । पुलिस की
पूछताछ के दौरान चोर ने अपना नाम रोहित राम पुत्र हरिहर ग्राम मुईयापार
थाना रौनापार बताया जबकि फरार चोर का नाम बडकू पुत्र रामा ग्राम छोटकी
हरैया थाना रौनापार बताया। इस सम्बन्ध में सिकंदर यादव ने पकडे गए चोर
रोहित के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। ग्रामीणो ने बताया कि एक सप्ताह से
क्षेत्र मे कई मोटर, मोबाइल व साईकिल रात में गायबहो रही थी ।
Blogger Comment
Facebook Comment