.

जिला कारागार लखनऊ में तैनात आजमगढ़ का बंदी रक्षक है लापता, परिवार परेशान



आजमगढ़: जिला कारागार लखनऊ में तैनात आजमगढ़ जिले का बंदी रक्षक लगभग ढाई माह पूर्व ड्यूटी के समय से लापता हो गया और अब तक उसका कोई पता नही चला है । परिजन अब उसकी बरामदगी के लिए अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे है। परेशान परिजनों ने बताया की इस मामले को हमने स्थानीय सांसद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और कैबिनेट मंत्री बलराम यादव तक को रजिस्ट्री कर फ़रियाद की थी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आइमा गांव निवासी श्याम सुन्दर यादव पुत्र स्व0 रामकेर यादव जिला कारागार लखनऊ में बंदी रक्षक के पद पर तैनात है। वह 18 मई की शाम से ही ड्यूटी के समय से लापता है। पत्नी पुष्पा देवी का आरोप है कि 18 मई की शाम इनकी ड्यूटी जिला कारागार के बाहर लगी थी। इसी दौरान कुछ बंदी रक्षक शराब के नशे में आये और उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिये और अब परिजनों को आशंका है वही लोग उनका अपहरण कर कही छुपा दिये है या उनकी हत्या कर दी गयी है। लापता बंदी रक्षक की पत्नी पुष्पा का आरोप है जब वह इस सम्बन्ध में जेल अधीक्षक से मिली तो तो स्वयं और अन्य लोगों को बचाने में लग गये और उसकी तहरीर को जबरदस्ती व मनमाने ढंग से लिखवा दिया जिससे उनकी कोई सुनवाई नही की गयी। जिसके बाद पुष्पा दोषियों पर कार्रवाई और अपने पति को पाने के लिए अपने बच्चों के साथ आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रही। लापता बंदी रक्षक के 03 पुत्र और एक वयस्क पुत्री भी अपनी माँ के साथ फ़रियाद करने जिला मुख्यालय आये थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment