आजमगढ़ 3 अगस्त : नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चालक कर्नल निज़ामुद्दीन व उनकी पत्नी अजीबुन्निसा ने बुधवार को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढ़कवां गांव अपने घर पर डीडीसी ऋतु सुहास एलवाई की मौजूदगी में 70 वें स्वतन्त्रता दिवस की मुबारकबाद समस्त देशवासियों को दी तथा नागरिकों से अपना मताधिकार का प्रयोग कर देश का कर्ज अदा करने का आग्रह भी किया। डीडीसी ऋतु सुहास एलवाई कर्नल निजामुद्दीन से मिलने उनके घर पहुंची और कर्नल निजामुद्दीन के 70 वें स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला मुुख्यालय आने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर देश वासियों से चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का निवेदन भी दोहराया गया डीडीसी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण/मतदाता पंजीकरण का कार्यक्रम चल रहा है। इसके लिए प्रारूप 6 से मतदाता सूची में नाम बढ़ाना व प्रारूप 7 से संशोधन व प्रारूप 8 से संशोधन व विलोपन भरना होगा। उन्होंने कहा कि प्रारूप भरने के लिए अपने बूथ पर जाकर बीएलओ से सम्पर्क कर अथवा तहसील मुख्यालय पर जाकर फार्म भर सकते हैं। अधिक बुजुर्ग होने के कारण अपनी काँपती जुबान से कर्नल की पत्नी ने भी देश की महिलाओं को घर से निकलकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
Blogger Comment
Facebook Comment