.

चीनी मिल : संचालक मण्डल के चुनाव की गहमा गहमी शुरू , 16 ने किया नामांकन, 10 निर्विरोध चुने जायेंगे


आजमगढ़: दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव के संचालक मण्डल के सदस्यों का चुनाव के बाद अब संचालक मण्डल के चुनाव की गहमा गहमी शुरू हो गयी है। बुधवार को दिन में 10 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन किया गया। जिसमें कुल 16 नामांकन फार्म बिका तथा उतना ही प्राप्त भी हुआ।
बता दे कि संचालक मण्डल का चुनाव आगामी 11 अगस्त को होगा। सठियांव चीनी मिल परिक्षेत्र के कुल 13 संचालक मण्डल के चुनाव हेतु उकरौड़ा क्षेत्र से दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने सामने हैं। मण्डल मऊ और सुराई से भी दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं अन्य 10 क्षेत्रों से खानपुर भगत पट्टी, जमीलपुर, जहानागंज, दयालपुर, भदीड़, मुड़ियार, मोहब्बतपुर, रानी की सराय, सठियांव साधन सहकारी समिति व अन्य क्षेत्रों से एक एक पर्चे भरे गये हैं जिस पर चुनाव निर्विरोध होना तय है। नामांकन के दौरान चुनाव अधिकारी अमृत लाल बिन्द ने बताया कि फार्म की जांच 4 अगस्त व पर्चा वापसी 5 अगस्त को 2 बजे तक की जायेगी और इसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन भी कर दिया जायेगा। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment