.

बच्चों में पराग घी,गर्भवती महिलाओं में दुध/दही किया जायेगा वितरित


आज़मगढ़ 03 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा बुधवार को दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैनेजर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को निर्देशित करते हुए कहा कि कल अभियान चलाकर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा की जनपद के अतिकुपोषित 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों को पराग धी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से वितरति किया जायेगा। 06 माह से 06 वर्ष तक के अतिकुपोषित बच्चों में वितरण हेतु आधा किलोग्राम के पैकेट में कुल 6000 किलोग्राम पराग घी अच्छी क्वालिटी का आ चुका है, जिसे 10 अगस्त 2016 से चिन्हित किए गये बच्चों में ग्राम प्रधान और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वितरित किया जायेगा। गर्भवती महिलाओं में जिनका चिन्हांकन किया गया है उन्हे दुध/दही का वितरण किया जायेगा जो महिलाएं वजन में कम तथा शारीरिक रूप से कमजोर है उन्हे यह सुविधा दी जायेगी। पराग घी और दूध/दही को उपलब्ध कराने के लिए नोडल एजेन्सी पराग दुग्ध संघ है। उन्होने बताया कि 10 हजार लीटर प्रतिदिन की क्षमता का दुग्ध प्लान्ट लेदौरा में बन गया है। जिसका उद्घाटन भी हो चुका है। इस प्लान्ट में दूध से दही, पनीर, खोवा, लस्सी तथा आधा किलोग्राम और एक किलोग्राम के दूध पैकेट तैयार किए जायेगें। उन्होने कहा कि पशुपालक भाई अच्छी क्वालिटी का दूध दुग्ध प्लान्ट में देना शुरू करें तथा उनका भुगतान भी समय से होता रहेगा तो 10 हजार लीटर क्षमता से अधिक दूध इस प्लान्ट को मिलना शुरू हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बड़ा है। यहां के लोग कृषि के साथ-साथ पशुपालन का कार्य करते है। यहां के लोग दुग्ध प्लान्ट अच्छे तरीके से चले इसके लिए पशुपालक काफी उत्सुक है और दूध भी पर्याप्त प्लान्ट को मिलेगा। उन्होने कहा कि दो-चीजे है यदि दूध की क्वालिटी अच्छी मिलेगी और दूध का भुगतान सही समय पर होता रहेगा तो 10 हजार लीटर से भी ज्यादा दूध यहां इक्कठा होगा तो इसके विस्तार से सम्बन्ध में भी सोचा जायेगा। जिलाधिकारी ने पराग घी के लखनऊ से आये पैकेट को देखा और पाया कि उत्तम क्वालिटी का घी है। इसके बाद जिलाधिकारी ने दुग्ध प्लान्ट के मशीनों को भी देखा।  दूध गर्म और दूध ठन्डा करने वाली  तथा खोवा बनाने वाली सभी मशीनों को देखा और दुग्ध संघ के मैनेजर एके गुप्ता से  सभी मशीनों के सम्बन्ध मे पूरी जानकारी लिया । जिलाधिकारी ने दुग्ध प्लान्ट को साफ-सफाई कराने का निर्देश भी दिया।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment