आजमगढ़: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रैपिड लाइन बस सेवा का शुभारम्भ प्रदेश के वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों के सुख और सुविधाओं को ध्यान में रखकर रैपिड लाइन बस सेवा को शुरू किया है और जल्द ही अन्य जिलो को भी ये बसे मिल जायेगी। नगर के रोडवेज परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर रैपिड लाइन बस सेवा के शुरू होने से पहले प्रदेश के वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ के बाद फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इनमें से एक बस आजमगढ से वाया फैजाबाद -लखनऊ और दूसरी बस आजमगढ से गोरखपुर वाया फैजाबाद के बीच संचालित होगी। इस अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों को सुविधाओं के लिए लोहिया ग्रामीण बसे चलाई और अब रैपिड लाइन बस सेवा शुरू किया है। अभी आजमगढ़ जिले को दो बसे मिली है। जल्द ही कई और बसे शुरू की जायेगी। इन बसो की खासियत यह है कि ये तेज गति से चलकर यात्रियों को उनके गंतब्य तक छोडे़गी। उन्होंने कहा कि आजमगढ जिले के साथ ही अन्य जिलो में भी यह बस सेवा जल्द ही शुरू की जायेगी। इस दौरान विधायक आलमबदी, विधायक आदिल शेख, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment