.

वाहन चेंकिग के दौरान पांच युवक गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

आजमगढ़: तरवां थाने की पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब वाहन चेंकिग के दौरान एक कार में बैठे पांच युवक में से एक युवक के पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया। पुलिस ने पांचो युवको को सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक नगर विपिन ताडा के अनुसार आजमगढ़ जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार की रात तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी बाजार के पास थानाध्यक्ष वाहन चेंकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान परमानपुर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोककर जब चेक किया गया तो उसमें सवार पांच युवक घबड़ाने लगे पुलिस ने सभी को पकड़ कर जब तलाशी ली तो रतन यादव पुत्र रामनाथ यादव निवासी निवासी बांसगांव, थाना तरवा के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जबकि पिंटू यादव पुत्र महेन्द्र यादव, पप्पू यादव उर्फ धीरज यादव निवासी भदावर, शैलेन्द्र कुमार उर्फ अखंड पुत्र गरीब राम निवासी फुलाइच, थाना तरवां और अमित कुमार सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी मौलिया, थाना मेहनगर को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment