.

चोरो ने तीन घरों पर धावा बोला , विदेशी मुद्रा व २ लाख रुपया किया पर

लालगंज (आजमगढ़) : जनपद में  दिन रात में हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के अपराध नियंत्रण के दावे को खोखला साबित कर रहे  हैं। देवगांव कोतवाली से सटे दो घरों को चोरों ने बुधवार की रात अपना निशाना बनाया जबकि एक जगह वह अपने प्रयास में असफल रहे। वहीं फूलपुर कोतवाली के पास किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
देवगांव कस्बे से सटे मिर्जापुर निवासी मुफीद खान पुत्र अब्दुल समद के घर में बुधवार की रात घुसे चोर कमरे में रखी चाबी से आलमारी खोल लिए और इसकी भनक परिजनों को नहीं लग सकी। चोर आलमारी में रखी 250 सउदी रियाल व लगभग 70 हजार कीमत के जेवर समेट ले गए। इसके बाद चोर पड़ोस के नंदापुर गांव में महेश गुप्ता पुत्र लालचंद के घर में छत के रास्ते घुसे और आलमारी तथा अटैची तोड़कर लगभग एक लाख कीमत के जेवर समेट ले गए। चोरी की तीसरी वारदात कस्बे के जीतेन्द्र पुत्र योगेन्द्र चौरसिया के घर में हुई लेकिन यहां लोगों के जाग जाने से वह चोर अपने काम में सफल नहीं हो सके। घटना के बाबत पीड़ित पक्षों द्वारा  कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।
वहीँ फूलपुर में  स्थानीय खुराशन रोड पर स्थित किराना दुकान का ताला तोड़कर बुधवार की रात चोर कैश बाक्स में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिए। पीड़ित व्यवसायी मोबीन अहमद पुत्र मुंशी रजा क्षेत्र के लोनियाडीह गांव का रहने वाला है। घटना की जानकारी पीड़ित को गुरुवार की सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। इस बाबत अज्ञात के खिलाफ पीड़ित ने मुकामी कोतवाली में तहरीर दी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment