नवीन राय : लाटघाट/आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के भदौरा मकरन्द गाँव में एक विवाहिता का शव फांसी पर लटका मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार डाॅ0 रमेश मौर्या ग्राम धन्छुला थाना जीयनपुर के मूल निवासी है और वर्तमान समय में यह भदौरा मकरन्द (हाजीपुर) गांव अपने ननिहाल के बगल में मकान बनवाकर रहते है और मकान में ही वह जनता हास्पिटल के नाम से निजी अस्पताल भी चलते है। डाॅ रमेश मौर्या गुरुवार को दिन में राखी बंधवाने बहन के घर धनछुला गया था। रमेश की पत्नी अंजू देवी (25) को रक्षाबंधन के पर्व पर उसकी बड़ी बहन मंजू और भाई श्यामसुंदर मायके ग्राम जमुनीपुर थाना दोहरीघाट जनपद मऊ लेकर जाने के लिए पहुंचे तो घर का दरवाजा खुला था व उसके बेडरूम का दरवाज हल्का खुला था। मंजू ने बहन को पुकारते हुए उसके रूम का दरवाजे खोला तो अंजू बहन का शरीर घर में लटका व स्टूल गिरा हुआ मिला तो दोनों भाई बहन अवाक रह गए। इसकी जानकारी मंजू ने उसके पति रमेश को फोन पर बताई। सूचना मिलने के बाद आनन फानन में जब रमेश घर पहुंचा तो सैकड़ो लोगो की भारी भीड़ और पत्नि की हालात को देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद रौनापार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई संन्तोष का कहना कि घटना की जाॅच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment