लाटघाट/आजमगढ़ : सगड़ी तहसील के लाटघाट बाजार में स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक द्वारा कैम्प लगाकर प्रधानमन्त्री उज्जवला योजना के तहत स्वतन्त्रता सेनानी के पौत्र द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हा का वितरण हुआ । इस कैम्प में मनोज सिंह द्वारा श्यामबिहारी देवी विपलपुर, विमला देवी जमीन हरखोरि, प्यारी देवी डिघ्वनिया, परमी महादेवा, चंदा देवी जमींहरखोरी, संध्या बरडीहा, गुलाबी, सविता जमीन हरखोरी, गीत मखनपुर, राधिका मुहमदपुर को निशुल्क गैस् कनेक्शन के साथ ही साथ उन्हें इंजीनियर मुकेश द्वारा उनके रख रखाव व चालू करने तथा सुरक्षा के उपाय बताये गए । इस अवसर पर राजेश कुमार यादव, बृजेश यादव, गणेश यादव, रामाश्रय यादव, अश्वनी राय, जितेंद्र यादव, रवि पटेल आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment