आजमगढ़ : वाराणसी डिपो की अनुबंधित बस चालक की लापरवाही के चलते बेकाबू हो गयी और बुधवार की रात आधा दर्जन दो पहिया वाहन व तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कई दुकानदारों व वाहन स्वामियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। घटना के बाद लोगों ने बस के चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । जानकारी के अनुसार वाराणसी डिपो में अनुबंधित बस बुधवार की रात करीब सवा 11 बजे जैसे ही रोडवेज के पास पहुंची चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और बेकाबू हुई बस भाजपा जिला कार्यालय के समीप खड़ी आधा दर्जन दो पहिया वाहन को रौंदते हुए होटल व्यवसायी सुरेश सोनकर, बाइक मैकेनिक राकेश विश्वकर्मा की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। यह अच्छा रहा कि इस दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लोगों ने बस चालक जमुना यादव निवासी जनपद वाराणसी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद दूसरे दिन गुरुवार की शाम बस मालिक और पीड़ित लोगों के बीच स्थानीय रोडवेज पुलिस चौकी पर सुलह-समझौते का प्रयास चल रहा था।
Blogger Comment
Facebook Comment