.

जिला पोषण समिति की बैठक में हौसला योजना को लेकर डी एम् ने दिए निर्देश

आज़मगढ़ 18 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में बुद्धवार को देर रात्रि जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होेने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। इसकी मानीटरिंग वह स्वंय कर रहे है। उन्होेने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए चलायी गयी है। पात्र लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि गर्भवती एवं कुपोषित बच्चों को पौष्टिक भोजन, फल, दुध, दही तथा धी आदि को देकर उनको पोषित बनाना है। उन्होेने कहा कि स्वस्थ्य महिलाएं होगी तो उनके बच्चें भी स्वस्थय होगें। यही बच्चें आगे शिक्षा ग्रहण करके समाज का, जिले तथा प्रदेश का नाम रोशन करेगें। उन्होने कहा कि गरीब गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त भोजन न मिलने के कारण प्रसव के दौरान मृत्यु की शिकार हो जाती है। इस  पर सरकार ने जोर-शोर से इस योजना को चला कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्घाटन के अवसर पर लगभग जनपद में नब्बे प्रतिशत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर इस योजना की शुरूवात हुई। लेकिन इसके बाद कर्मचारियों की लापरवाही/शिथिलता के कारण इस योजना की प्रगति संतोषजनक नही है। उन्होने कहा कि विकास खण्डवार सभी ग्राम प्रधानों एवं पूर्व प्रधानों के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर लें, तथा केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार मिल रहा है की नही इसकी जानकारी प्रत्येक दिन करते रहें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना के संचालन में  जहां भी कोई दिक्कत आ रही हो, उसका तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि जिस भी विकास खण्ड की प्रगति खराब हो इस योजना के संचालन में वहां के सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्पष्टीकरण लेना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता में यह योजना संचालित है। इस योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि ग्राम प्रधानों  से समन्वय बनाकर खाता का संचालन करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके पान्डेय, डीआईओएस के अलावा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं आंगनवाड़ी के सुपरवाइजर, कार्यकत्री उपस्थित थी। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment