.

.

.

.
.

अप्रतिम साहस के लिए जनपद के लाल को राष्ट्रपति द्वारा मिलेगा वीरता पुरूस्कार

 
आजमगढ़ : अहरौला क्षेत्र के शंभूपुर पुरा गांव निवासी मथुरा में तैनात एसपी (ग्रामीण) अरुण कुमार सिंह को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान बरेली जिले में तैनाती के दौरान पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाएगा। एसपी अरुण कुमार सिंह  ने बरेली में एक प्रतिष्ठित उद्योगपति व उनके अधिवक्ता का अपहरण करने वाले 20 हजार के ईनामी दुर्दांत अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराने का साहसपूर्ण कार्य किया था। दोनों अपहृतों को छोड़ने के लिए उसने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। इसके अलावा अरुण कुमार  ने सोनभद्र जिले के नक्सल विरोधी आपरेशन में 2001 से 2004 तक अग्रणी भूमिका निभाई  है। उन्होंने लगभग  20 वर्षों के अपने सेवाकाल में पुलिस महकमें में विशेष पहचान बनाई है। एसपी अरुण सिंह  के पिता शंकर जी इंटर कालेज कटवा गहजी के पूर्व प्रधानाचार्य हैं। राष्ट्रपति द्वारा यह पुरष्कार दिए जाने की घोषणा होते ही उनके परिजनों और जिले भर के लोगों में खुशी का माहौल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment