.

रानी की सराय : :आये दिन होने वाली सवारी वाहन चालकों की मारपीट से तंग हैं आम लोग

आजमगढ़: रानी की सराय : रानी की सराय कस्बा समेत आस पास वाहन इलाकों में सवारी बैठाने को लेकर आये दिन वाहन चालकों में गाली गलौज और मारपीट होने से आम जनता समेत  यात्री भी  परेशान हो रहे है। इतना ही नहीं कभी कभी यात्री भी दबंग चालको का शिकार हो जा रहे है। बता दे कि क्षेत्र के ऊँची गोदाम बाजार स्थित वाहन अडडे पर सोमवार को दबंग चालक ने एक यात्री और बाहरी आटो चालक को जमकर पीटा। तभी उधर से गुजर रहे दरोगा की निगाह उस पर पड़ गयी और उन्होंने बवाल कर रहे चालक को हिरासत में थाने पंहुचा दिया । आये दिन कस्बे में वाहन चालको की आपस में नूरा कुश्ती होती रहती है। कारण केवल यात्री को अपने  वाहन में बैठाने को लेकर। बताया जाता है कि सोमवार को दिन में करीब 11 बजे एक छात्र रानी की सराय की ओर आने के लिए ऊँची गोदाम मोड़ पर खडा था कि उधर से गुजर रहे एक रिश्तेदार के आटो को देख वह रोककर उसमे बैठ गया। तभी पहले से नम्बर लगाये सूमो चालक ने आटो को रोककर पहले तू-तू मैं-मैं किया फिर आटो चालक और छात्र दोनों की पिटाई शुरू कर दी। यह कारनामा चल ही रहा था कि गुजर रहे थाने के एसआई बृजेश यादव की निगाह उस पर पड़ गयी और सूमो चालक को वाहन समेत और आटो चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गये। एक तरफ डग्गामार वाहानो की भरमार दूसरी तरफ आये दिन मारपीट से यात्री परेशान हो रहे है। लोगों का आरोप है कि इस मार्ग पर अत्यधिक किराया वसूली को लेकर भी आये दिन तकरार होती रहती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment