.

अहिरौला पर्दाफाश : प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिल कर वृद्ध प्रेमी की हत्या कराई थी

आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में हुई वृद्ध की हत्या का खुलासा सोमवार को पुलिस ने कर दिया।  हत्या प्रेम-प्रपंच को लेकर हुई थी। क्योंकि जिस महिला से वृद्ध के अवैध सम्बन्ध थे उसने बाद  में दुसरे नौजवान से सम्बन्ध बना लिया था । मामला मार पीट तक पंहुचा और अंततः प्रमिका और नए प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। बता दे कि बीते  शुक्रवार की सुबह एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर फेंक हुआ शव रसूलपुर गांव में ग्रामीणों ने देखा था और उसकी जानकारी पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाईल के आधार पर उसके शव की शिनाख्त जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के नटौली गांव निवासी यदुनाथ यादव उर्फ मखन्चू (60) पुत्र मुरली के रूप में की थी। ख़ास बात थी की मृतक ने 14 से 16 अगस्त के बीच अपनी बोलेरो और खेत बेचा था और उसके पास लगभग 8 लाख रूपये मौजूद थे। मखन्चू के बेटी की शादी जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मलूक गांव में हुई है। 17 अगस्त को वह अपनी बेटी के घर गया था और गुरूवार की शाम वहां से वह अपने घर जाने के लिए निकला। शुक्रवार की सुबह उसकी गला रेतकर कर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ था। उस समय पुलिस को शव के पास से मात्र 14 हजार रूपये ही मिले थे । शक जाहिर किया जा रहा था की लूट की नियत से किसी ने उसकी हत्या कर दी। लेकिन सोमवार को अहिरौला थाना पुलिस ने जो खुलासा किया वह चौंका देने वाला था। जानकारी के अनुसार मृतक मखन्चू का लगभग दो वर्षो से करूई गांव निवासी एक महिला से अवैध सम्बन्ध था। इसी बीच महिला का सम्बन्ध अपने पड़ोसी श्रीचन्द्र प्रजापति पुत्र राम कैलाश प्रजापति से भी हो गया। मखन्चू महिला के घर बराबर आता जाता था जो श्रीचन्द्र को नागवार लगा और लगभग तीन-चार माह पूर्व इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी। इस सम्बन्ध में मखन्चू ने श्रीचन्द्र पर मारपीट कर 5 हजार रूपये छीनने का भी आरोप लगाया था और पंचायत में श्रीचन्द्र के पिता को मृतक को 5 हजार देना पड़ा था। जिसको लेकर श्रीचन्द्र मृतक से दुश्मनी रखने लगा और अपनी प्रमिका महिला से मिलकर उसने हत्या की साजिश रची । पुलिस के अनुसार महिला ने मृतक को फोन करके पहले अम्बारी बुलाया। जहां थोड़ी ही दूर पर आगे श्रीचन्द्र के साथ ही दो अन्य लोग भी मौजूद थे। महिला मखन्चु को लेकर आगे बढ़ी और फिर चारों ने पहले उसका गला दबाया और चाकू से उसकी गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दिया . मौत का पूरा इत्मीनान हो जाने के बाद  उसके शव को माहुल रोड पर सड़क के किनारे फेंक कर सभी फरार हो गये। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सीओ बुढ़नपुर के नतृत्व में अहिरौला थानाध्यक्ष वी पी सिंह यादव ने सर्विलांस टीम की मदद से इस हत्या का खुलासा कर इसमें शामिल महिला और उसके प्रेमी श्रीचन्द्र को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है । पुलिस ने उनके मोबाइल फ़ोन भी लिए हैं जिनका उपयोग घटना को अंजाम देने के लिए किया गया था। थानाध्यक्ष अहिरौला ने बताया की इस हत्याकांड में मुख्य आरोपियों का सहयोग करने वाले 02 अन्य व्यक्ति चिन्हित कर लिए गए है और शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment