.

दो नाबालिग हुए सिपाही की क्रूरता के शिकार

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली टैक्सी स्टैंड पर फल का व्यापार करने वाली एक महिला के कहने पर सिधारी थाने का एक दबंग सिपाही मौके पर पहुंचा और ठेले से फल उठाकर खा लेने का गुनाह करने वाले दो बच्चों को इतनी बेरहमी से पीटा कि दोनों मरणासन्न हो गये। उसको पिटाई करते देख वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसओ ने फल विक्रेता व पीड़ित दोनों बच्चों को थाने ले गये।
जिस जिले के सांसद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव है और अखिलेश सरकार जहाँ लोगो को कानून का पाठ पढ़ाने में लगी है। वहीँ सिधारी थाने की पुलिस की दबंगई खुल कर सामने आयी।
बता दे कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव का रहने वाले रहमान (10) पुत्र अफरोज व अब्दुल रहमान (13) पुत्र आरिफ दोनों रविवार को साइकिल से शहर आये थे। वह दोनों नरौली पर पहुंचे तो दोनों को भूख लगी और वे फल के एक ठेले से दो केले उठाकर खाने लगे। फल बेच रही महिला ने इस दौरान एक बालक को पकड़ लिया जबकि दूसरा भयवश भाग निकला। पकड़े गये बालक को महिला ने शटर लगी दुकान में बंद कर बुरी तरह पीटा और इसकी जानकारी सिधारी थाने पर तैनात सिपाही रुपनारायण यादव को दी। सूचना पते ही सिपाही मौके पर पहुंचा और महिला के बताने पर मौके से फरार बालक को पकड़ लिया और फिर क्या था सिपाही ने सारी हदे पार करते हुए दोनों बालकों को बेरहमी से पिटाई कर दी। यह देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस दौरान इसकी सूचना किसी ने सिधारी थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने ले आये। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते का मामला चल रहा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment