.

87 लाख मिले मेहनगर रोडवेज बस स्टेशन निमार्ण के लिए-विधायक बृजलाल

सपा विकास के दम में फिर बनायेंगी सरकार

मेहनगर : आजमगढ़:  विधान सभ  क्षेत्र मेंहनगर रोडवेज बस अड्डा के लिए 87 लाख रुपएं की बजट नया बस अड्डा निर्माण के लिए सपा विधायक बृजलाल सोनकर द्वारा भूमि पूजन कर के कार्य का सुबह  आरम्भ किया। बताते चले की वर्षों से खस्ता हाल मेंहनगर बस अड्डा जर्जर होकर टृटकर गिर रहा था और बन्द पडा था। लोगो द्वारा कई बार इस बस अड्डे को चलाने के लिए मांग किया की रोडवेज पुन: चालू किया जाय। विधायक ने  क्षेत्रीय लोगो की बात मुख्यमंत्री से मिलकर रोडवेज निमार्ण की बात कही थी । जिस पर मुख्यमंत्री ने 87 लाख रूपये बजट पास कर दिया ।  मुख्य अतिथि के रूप में आये विधायक बृजलाल सोनकर ने बताया कि  प्रदेश सरकार द्वारा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव व  सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का आभार  व्यक्त करते हुए बताया कि इस रोडवेज सम्सया को गंभीरता से लेते हुए। 87 लाख रूपया  देकर नया रोडवेज बस अड्डा का निर्माण के लिए आज शुभारम्भ  हो गया है। उन्होंने कहा की रोडवेज दो माह के अन्दर में तैयार हो जायेगा। यहां से आजमगढ़,गाजीपुर,मेहनाजपुर, वाराणसी,इलाहाबाद,मऊ सहित पूर्वांचल के अन्य जिलो  के लिए रोडवेज बस यहां से चलकर जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान अध्यक्ष मेंहनगर हंशराज यादव व संचालन बैजनाथ बावरा ने किया। इस असरपर चेयरमैन मेंहनगर रामबदन कन्नौजिया,पूर्व चेयरमैन रामलखन पासवान,कपिल,दरोगा,अनिल यादव,पारस यादव,श्याम नरायन यादव गुड्डू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।ं


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment