आजमगढ़। आदर्श अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक/पर्यवेक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की रविवार को स्थानीय कुँ वर सिंह उद्यान में जिलाध्यक्ष सारंगधारी यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसका संचालन लालसा प्रसाद यादव ने किया। बैठक में सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सारंगधारी यादव ने बताया कि सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैये से खिन्न होकर अनौपचारिक शिक्षा योजना में कार्यरत एवं शिक्षा मित्र योजना में समायोजन से बचे अनुदेशक व पर्यवेक्षकों द्वारा अपने हक पाने हेतु उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया है। याची बनने के इच्छुक लोगों के लोगों के लिए संगठन अगस्त के अन्तिम सप्ताह में दूसरी याचिका दाखिल करेगा। उन्होंने अधिकाधिक याची बनने का अनुरोध किया है। ताकि सभी को लाभान्वित किया जा सके। सीताराम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के उपेक्षात्मक रवैये, ढुलमुल नीति व वायदा खिलाफी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सभी तनमन धन से संगठन के साथ है। इस मौके पर मंशाराम, राधिका यादव, शम्भूनाथ , ओमप्रकाश, जितेन्द्र मौर्य, माता प्रसाद यादव, अशोक कुमार, ज्ञानती देवी, राजाराम सिंह, रामहरख, हीरालाल गौतम, लालचन्द यादव, सोती लाल चौहान, गुलाबचन्द चौहान, शकुन्तला, शारदा देवी, मधुलता सिंंह, शुभवन्ती सिंह, रमेश कुमार, राजकला आदि अनुदेशक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment