.

01 सितम्बर से सपा करेगी हर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन

सपा ने किया प्रदेश का चतुर्दिक विकास - हवलदार यादव 

आजमगढ़। प्रदेश में होने वाले 2017 के विधान सभ  चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी जी जान से जुट गयी है। 01 सितम्बर से जनपद की दसों विधान सभा  क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन सुनिश्चित कर दिये गये हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने रविवार को जिला पंचायत भवन  में पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि समाजवादी पार्टी की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश का चतुर्दिक विकास किया है तथा 2012 में किये गये अपने समस्त चुनावी वायदों को पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश दुनिया के पैमाने पर विकास की एक नई इबारत लिखे। उन्होंने बसपा एवं भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बसपा जहाँ कानून व्यावस्था का सवाल उठा रही है वहीं अपराधियों माफियाओं व अपराधी प्रवृत्तियों के लोगों को प्रत्याशी घोषित कर रही है। भाजपा साम्प्रदायिक सद्भाव  को तोड़ने का प्रयास कर अराजकता का माहौल बनाने में लगी है। केन्द्र की भाजपा  गठबन्धन सरकार ढाई साल के कार्यकाल में हर मोर्च पर विफल रही है। मंहगाई बढ़ रही है। जनता परेशान व बदहाल है। उन्होंने कहा कि 2017 के विस चुनाव में प्रदेश की जनता किसी के बरगलाने में नहीं आयेगी और समाजवादी पार्टी की मजबूत सरकार बनेगी। श्री यादव ने बताया कि 1 सितम्बर को सगड़ी, 3 सितम्बर को दीदारगंज, 4 सितम्बर को मुबारकपुर, 5 सितम्बर को निजामाबाद, 6 सितम्बर को मेंहनगर, 7 सितम्बर को गोपालपुर, 8 सितम्बर को लालगंज, 9 सितम्बर को अतरौलिया, 10 सितम्बर को फूलपुर तथा 11 सितम्बर को सदर विधान सभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। जिसमें पार्टी के समस्त अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहेंगे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment